सोलह विद्या देवियाँ

सोलह विद्या देवियाँ

1. रोहिणी- पुण्य बीज को उत्पन्न करने वाली । 

2. प्रज्ञप्ति- प्रकृष्ट ज्ञान की धारण करने वाली । 

3. वज्र श्रृंखला-  वज्र श्रृंखला के समान दुष्ट का दमन करने वाली । 

4. वज्रांकुशा- वज्र और अंकुश रूप दो अस्त्र धारण करने वाली । 

5.चक्रेश्वरी- चक्र धारण करने वाली । 

6. नरदत्ता- मनुष्यों को वरदान देने वाली। 

7. काली- शत्रुओं के लिये काल के समान अतिश्याम वर्ण वाली। 

8.महाकाली-शत्रुओं के लिए महाकाल के समान अतिश्याम वर्ण वाली। 

9.गौरी-उज्ज्वल वर्ण वाली। 

10. गांधारी- गाय का वादन धारण करने वाली। 

11. महाज्वाला समस्त प्रकार के हथियारों की विशाल ज्वाला समान । 

12. मानवी- मनुष्यों की माता के समान । 

13. वैरोट्या-वैर का उपशमन करने वाली। 

14. अच्छुप्ता- पाप का स्पर्श नहीं करने वाली । 

15. मानसी- ध्याता के मन को अधिकतम सानिध्य देने वाली ।


16. महामानसी - ध्याता के मन को अधिकतम सानिध्य देने वाली ।

Comments

Popular posts from this blog

योगिनी , किन्नरी, यक्षिणी साधना , कालभैरव , काली मन्त्र PARASHMUNI

वशीकरण टोटके PARASHMUNI

यक्षिणी मंत्र , मुंडी_साधना PARASHMUNI