Posts

Showing posts from July, 2018

ग्रहण के समय करने योग्य निर्देश PARASHMUNI

💯✔ *ग्रहण के समय करने योग्य निर्देश*        🌘 *1. ग्रहण के समय भगवान का चिंतन, जप, ध्यान करने पर उसका लाख गुना फल मिलता है , ग्रहण के समय हज़ार काम छोड़ कर मौन और जप करिए l* 🌘 *2. ग्रहण लगने के पहले खान - पान ऐसा करिए कि आपको बाथरूम में ना जाना पड़े l*        ❌  *ना करने योग्य* 🌘 *1. ग्रहण के समय सोने से रोग बढ़ते हैं l* 🌘 *2. ग्रहण के समय सम्भोग करने से सुअर की योनि मिलती है l* 🌘 *3. ग्रहण के समय मूत्र त्याग नहीं करना चाहिए, दरिद्रता आती है l* 🌘 *4. ग्रहण के समय धोखाधड़ी और ठगाई करने से सर्पयोनी मिलती है l* 🌘 *5. ग्रहण के समय शौच नहीं जाना चाहिए, वर्ना पेट में कृमि होने लगते हैं l* 🌘 *6. ग्रहण के समय जीव-जंतु या किसी की हत्या हो जाय तो नारकीय योनि में जाना पड़ता है l* 🌘 *7. ग्रहण के समय भोजन व मालिश करने वाले को कुष्ट रोग हो जाता है l* 🌘 *8. ग्रहण के समय पत्ते, तिनके, लकड़ी, फूल आदि नहीं तोड़ने चाहिए l* 🌘 *9. स्कन्द पुराण के अनुसार ग्रहण के समय दूसरे का अन्न खाने से १२ साल का किया हुआ जप, तप, दान स्वाहा हो जाता है l* 🌘 *10. ग्रहण के समय अपने घर की चीज़ों में

टोटके 5 PARASHMUNI

ओम् एं ह्रीं श्रीं क्लीं चंद्रमुखी सौभाग्यदायिनी अक्छयभंडागार-भरपूरण मम् रिद्धी-सिद्धी ,सुख-समृद्धी देहि-देहि मम् गृहे आगच्छ स्वाहा!" ________________ 💯✔गुम वस्तु की प्राप्ति हेतु जीवन में भूलना, गुमना, चले जाना, बलात ले लेना अथवा लेने के बाद कोई भी वस्तु वापस नहीं मिलना ऐसी घटनाएँ स्वाभाविक रूप से घटि‍त होती रहती है। ऐसी स्थिति में कार्तविर्यार्जुन राजा जो हैहय वंश के थे तथा भगवान विष्‍णु के सुदर्शन चक्र के अवतार माने जाते हैं, इनकी साधना करने से इस प्रकार की समस्या से तुरंत मुक्ति मिल जाती है।  उनकी साधना के लिए दीपक लगाकर पूर्व अथवा उत्तर दिशा की अओर मुँह करके बैठ कर अपनी कामना को उच्चारण कर भगवान विष्‍णु के सुदर्शन चक्रधारी रूप का ध्यान करें। चक्र को रक्त वर्ण में ध्याएँ एवं इस मंत्र का विश्वासपूर्वक जप करें।  मंत्र :- ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नामा राजा बाहु सहस्त्रवान।  यस्य स्मरेण मात्रेण गतं नष्‍टं च लभ्यते ह्रीं ॐ।।  __________________ 💯✔फंसा हुआ धन निकालने के उपाय अगर आपका किसी व्यक्ति से अपना धन प्राप्त करना है, लेकिन वह आपको लगातार टालता जा रहा है तो डूबा हु